कुमकुम भाग्य के एपिसोड में, प्रार्थना बुआ माँ से किए वादे के चलते शिवांश से दूर होने का फैसला करती है। वह शिवांश से तलाक की मांग करती है, और शिवांश टूटे दिल से मान भी जाता है, लेकिन उससे आखिरी बार अपने हाथों से खाना खिलाने की इच्छा जताता है। प्रार्थना भावुक होकर खाना बनाती है और उसे खिलाती है। इसी बीच सोनालीका ताना मारने पहुंचती है, पर प्रार्थना चुप रहती है। एपिसोड भावुक पल के साथ खत्म होता है, जिससे सवाल उठता है—क्या यही उनकी प्रेम कहानी का अंत है?